जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेइंग गेस्ट, होम स्टे से संबंधित बैठक सम्पन्न 

Spread the love

पेइंग गेस्ट / होम स्टे के मान्यता हेतु आवेदन से एक महीने का समय निर्धारित किया गया

आवेदन समानांतर रूप से चलाने का निर्देश ताकि अनावश्य विलंब से बचा जा सके- जिलाधिकारी

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में वाराणसी में आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं की जरूरतों को देखते हुए पेइंग गेस्ट / होम स्टे की मान्यता से संबंधित बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर सहमति प्रदान की। 

●मान्यता देने के लिये आवेदन के दिन से एक महीने की समय सीमा निर्धारित की गयी। ●पर्यटन विभाग को कोई फाइल अनावश्यक रूप से पेंडिंग नहीं रखने के निर्देश दिये गये। ●सभी निर्धारित विभाग जिसमें पर्यटन, एलआईयू, सम्बन्धित थाना, विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को मान्यता हेतु आवेदन समानांतर रूप से चलाने को कहा गया। ●आवेदन के साथ पावती जरूर दिया जाये। ●मान्यता के नियम तथा शर्तों के उल्लंघन पर कोई ढिलाई नहीं बरतते हुए संबंधित स्टे हॉउस को शील किया जायेगा। ●विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम द्वारा उचित जाँच।

●जिलाधिकारी ने एडीएम प्रोटोकाल को शहर में स्थित सभी होटेलों, धर्मशालाओं, पेइंग गेस्ट, होम स्टे से संबंधित पूरी लिस्ट, कमरों की संख्या, फोन नंबर सहित देने को निर्देश दिया ताकि आगामी कुम्भ के दृष्टिगत आने वाली बड़ी श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से ठहरने की उचित व्यवस्था की जा सके। बैठक में एडीएम प्रोटोकाल, सचिव विकास प्राधिकरण, उपनिदेशक पर्यटन, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.