लखनऊ: उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 2023 में खनन आधारित उद्योगों की स्थापना एवं पूंजी निवेश के सम्बन्ध में डा० रोशन जैकब, सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक खनन निदेशालय लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें विपिन कुमार जैन, विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, जोयश बागची, उपमहानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण आदि उपस्थित रहे।
इस बैठक में विभिन्न राज्यों के कुल 35 उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कर्नाटक राज्य की मंगलोर मिनरल, डालमिया सीमेन्ट, ए०सी०सी० सीमेन्ट, अल्ट्राटेक सीमेन्ट, आदित्य बिरला समूह, विशाल चावला, लीला कृष्णा इण्डस्ट्री प्रा० लि०, नई दिल्ली, एच. एस. एम. आर.एच.एस.एम. होशंगाबाद म०प्र०, ओरगेनो टेक्नोलाजी लखनऊ तथा जनपद झांसी, ललितपुर, महोबा, प्रयागराज सोनभद्र के एम0 – सैण्ड से सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा इमपैनल्ड खनिजों के अन्वेषण की संस्थाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
उद्यमियों द्वारा प्रदेश में खनिज आधारित रू0 18446 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश के सम्बन्ध में अलग-अलग प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में सहमति दी गई एवं प्रदेश में खनन आधारित उद्योगों की स्थापना के सम्बन्ध में राज्य सरकार / विभाग से उद्योगों की स्थापना के सम्बन्ध विभिन्न सुझाव दिए गए।