बैठक में बोले तहसीलदार लापरवाही क्षम्य नही होगी तैयारी करे पूरी
नवरात्र के पूर्व मन्दिर परिसर में लगे सी सी कैमरा दुरुस्त कराए मंदिर समिति
अहरौरा, मिर्जापुर/ मां भंडारी देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि मेला शुरू होने से पूर्व नवरात्र मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार की शाम को मन्दिर परिसर पर बैठक हुई। बैठक में उपस्थित तहसीलदार चुनार शक्ति सिंह ने मंदिर परिक्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया ।इस दौरान मंदिर परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।थाना प्रभारी से कहा की मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलने पाए ।
चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मनोज राय ने बताया की प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है ।वही तहसील दार ने मंदिर समिति को निर्देश दिया की महिला और पुरुष दर्शनार्थियों के लिए अलग अलग लाइन बनाए। तहसील दार ने कहा की मंदिर परिसर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा जाए जिसके लिए विकास खंड जमालपुर के सफाई कर्मियों सहित नगर पालिका परिषद अहरौरा के भी सफाई कर्मी पूरे नवरात्र मेला क्षेत्र में लगे रहेंगे ।वही मंदिर परिसर पर तहसील दार शक्ति सिंह के प्रथम आगमन पर मंदिर के पुजारी ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी दुर्जय पांडेय सहित विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी संजय यादव , जे ई पंचधारी पटेल , ई ओ राम दुलार यादव ,एस आई मोती सिंह, राकेश सिंह ,क्षेत्रीय लेखपाल शनि वर्मा ,सहित नगर पालिका व जमालपुर के ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे ।