मिर्जापुर संचारी रोग के नियंत्रण एव रोकथाम के लिए बुधवार को दोपहर बाद लगभग पांच बजे नगर पालिका कार्यालय में आयोजित बैठक साफ़ सफाई, एन टी लार्वा के दवाओं के छिड़काव पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने कहा की सभी सभासद अपने अपने वार्डो में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।जहां भी घास फूस बढ़ा हो उसको कटवा दिया जाय और नालियों में एन टी लार्वा का छिड़काव कराया जाय।ध्यान दिया जाए की कहीं कोई गंदगी इकट्ठा न होने पाएं।
सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र अहरौरा से बैठक में प्रतिभाग करने पहुंचे फार्मासिस्ट रमेश चंद्र से ई ओ ने जब दवाओं की मांग किया तो वे संतोष जनक उत्तर नही दे पाएं।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने संचारी रोग के नियंत्रण में सभासदों से सहयोग करने की अपील किया।बैठक में सभासद इरशाद आलम, विकास सोनकर, संजय पटेल, आशीश कुमार, गुलशन बीबी, सुनीता देवी सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।
आधा दर्जन चिकित्सक होने के बाद भी फार्मासिस्ट ने संचारी रोग की बैठक में किया प्रतिभाग मुख्यमंत्री की अत्यंत ही महत्व पूर्ण संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नगर पालिका में अयोजित बैठक में सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र अहरौरा मे आधा दर्जन चिकित्सक नियुक्त होने के बाद भी कोई डाक्टर नही पहुंचा।खाना पूर्ति के लिए फार्मासिस्ट को भेज दिया गया।
इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।वही किसी चिकित्सक के न पहुंचने के कारण संचारी रोग नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी लोगों को नहीं मिल पाई।