मेदनी राय जयन्ती समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

सोनभद्र। महाराजा मेदनी चैक निंगाई में जयंती आयोजन समिति की बैठक हुई जिसका मुख्य उदेश्य आगामी 23 अप्रैल को महाराजा मेदनी राय के जयन्ती समारोह मनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसमे गाँव के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये वृजेश सिंह चेरो (पड़रछ) ने प्रतापी राजा मेदनी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला जैसे धनि धनि राजा मेदनिया। घर घर बाजै मथनियां एक कहावत है बहुत कुछ संबोधित किये, इसके बाद समाज के संरक्षक पंकज सिंह चेरो ने भी मेदिनी के राहों पर चलने का आह्वान किया। जिससे समाज को दशा और दिशा को पटरी पर लाया जा सके। अंत मे जयन्ती कार्यक्रम कमेटी गठित किया गया, जिसमें अध्यक्ष रामनाथ सिंह चेरो, कोषाध्यक्ष बिनोद सिंह चेरो, व्यस्थापक दया शंकर, प्रवक्ता शारदा प्रसाद, सचिव अजय सिंह चेरो को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर सदानंद, तेजू सिंह चेरो, पिन्टू, श्रवन सिंह, कल्लू चेरो, महेन्द्र, बुद्धि नारायण, कृष्णा आर चेरो, धर्मन, मुकेश, त्रिभुवन, सुनील वैजनाथ, जयनाथ, राजबली, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.