बीजपुर/सोनभद्र। आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर में शनिवार को उर्मिला कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संस्थान महुअरिया मोड़ चपकी के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा 95 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, प्रबंधक सुजीत दुबे व समाज सेवी जमुना प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा करना एक सामाजिक पूण्य का काम है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविर लगाकर गरीब ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देकर उर्मिला कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डा.रवि पांडेय एवं उनकी टीम ने 95 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।जांच के बाद मरीजों को उचित सलाह एवं दवाइयां वितरित की गई।शिविर प्रभारी डा.शंकर विश्वास ने बताया कि शिविर में बीपी,सुगर,सर्दी,बुखार ,दर्द आदि के मरीज ज्यादा संख्या में आये।इस दौरान बाल किशुन सिंह यादव,छविन्दर पूरी,रिंकू यादव,सुमित्रा गुप्ता,उर्मिला कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टाफ प्रियांशु दुबे,काजल परवीन समेत नर्सिंग की छात्राएं मौजूद रही।