वाराणसी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के द्वारा संचालित निशुल्क मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से शिकारीपाड़ा, सीतासाल ग्राम में प्रत्येक माह के भांति इस माह भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 1 जून 2022 को सिविल सर्जन दुमका एवं शिकारीपाड़ा प्रभारी के दिशा निर्देश किया गया। इस गांव में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा नहीं के बराबर है । इस गांव का लोगो को मेडिकल सुविधा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है जिससे कि इस गांव के लोग बहुत खुश हुए। हमारे द्वारा दी गई स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हैं एवं अपना-अपना निशुल्क इलाज करवाते हैं। इस ग्रामीण के सभी लोग ईसीएल को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि ईसीएल हमारे प्रति, हमरे गांव से बहुत दूर स्थित हेड क्वार्टर मे ईसीएल के प्रतिनिधि हमारे हेल्थ के बारे में सोचते हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही अच्छा विषय है। इस ग्रामीण के सभी लोग हर एक माह की भांति निश्चित तिथि एवं दिनांक पर हमारे द्वारा चलाई गई वाहन का बेसब्री से इंतजार करते हैं जिससे कि इस गांव के सभी लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य उपचार एवं जांच साथ साथ आवश्यक सलाह पा सके।