ऊंज,गोपीगंज व औराई में तैयार होगा मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन

Spread the love

भदोही। उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 148 निर्माण कार्यों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण/शिलान्यास तथा शुभारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद भदोही के 03 थानों- ऊँज, गोपीगंज व थाना औराई में मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन तथा साइबर थाना के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। पुलिस लाईन ज्ञानपुर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान  जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी भदोही व पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.