वाराणसी/ एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समीपवर्ती ग्रामवासियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से गांवों में मैडीकल कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।
शुक्रवार को ग्राम ऊंचा अमीपुर में आयोजित मैडीकल कैम्प में 222 ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मेडिकल शिविर में डा. प्रियंका तिवारी, डा. अन्निका गुप्ता एवं डा. हितेश भारद्वाज ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दीं। मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) बी एस राव ने मेडिकल शिविर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं, दवाई वितरण आदि का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से चर्चा कर उनसे जानकारी हासिल की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (मा.सं.) के एस मूर्ति, सी एम ओ डा. कमल पुरुषोत्तम, अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) ए के घिल्डियाल एवं अधिकारी (सीएसआर) बीरेन्द्र नागर भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में 30 अक्टूबर, को ग्राम खगौड़ा में आयोजित मैडीकल शिविर में 338 ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मेडिकल शिविर में डा. प्रियंका तिवारी, डा. मेखला चट्टोपाध्याय, डा. पंकज चौहान ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुक्त दवाईयां दीं। (ओएंडएम) सुरेश वेंकटेश ने खंगोड़ा में आयोजित मेडिकल शिविर में ग्रामवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन मेडिकल शिविरों में ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की गयी है।