राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत गणित विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Spread the love

अहरौरा मिर्जापुर/ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय गणित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को कमपोजिट विद्यालय फतेपुर में किया गया ।

प्रदर्शनी में विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया और अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शनी भी प्रदर्शनी में किया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय हसौली के बच्चों को प्रथम स्थान हासिल हुआ । कमपोजिट विद्यालय फतेपुर में आयोजित विज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी में क्विज प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन का आयोजन भी किया गया जिसमें क्वीज प्रतियोगिता में पिंकी चौहान कंपोजिट विद्यालय हडौरा प्रथम स्थान पर रही ।

वहीं कमपोजिट विद्यालय हसौली को द्वितीय स्थान मिला ,पुष्पेंद्र कुमार कमपोजिट विद्यालय फतेपुर तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन में अंजली फतेपुर प्रथम , एवं पिंकी चौहान हड़ौरा द्वितीय स्थान पर रहे । विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय हसौली के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे । वहीं कमपोजिट विद्यालय हडौरा द्वितीय स्थान पर एवं कमपोजिट विद्यालय फतेपुर के बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किए । विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान एसआरजी सरिता तिवारी ,ए आर पी जितेंद्र शर्मा , सूर्य नारायण सिंह,  नोडल संकुल शिक्षक अरविंद कुमार त्रिपाठी ,एवं अमरेश सिंह ,सुभाष सिंह ,राजेश श्रीवास्तव ,गुरु चरण सिंह ,संगीता देवी, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.