बाबा कीनाराम जी के भव्य व ऐतिहासिक जन्मोत्सव समारोह की तैयारियों में जुटा मठ प्रशासन

Spread the love

 रामगढ़ में बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह इस साल सितंबर माह में दिनांक 13,14,15 को मनाया जायेगा 

चहनिया , चंदौली । महा कापालिक संत श्री अघोराचार्य  बाबा कीनाराम जी 424 वा तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह  आगामी सितंबर माह में दिनांक 13, 14 व 15 को मनाया जायेगा इसके लिए अभी से मठ प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के साथ मठ के आस पास साफ सफाई व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है । 

मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह भाद्र पद  के अघोर चतुर्दशी दिनांक 13 सितंबर को पड़ रही हैं। इस प्रकार बाबा को जन्मोत्सव 13,14,15 को मनाया जायेगा । 

इस संबंध में मठ के पुजारी अमृत पाठक ने बताया कि  मठ  के प्रबंधक अशोक सिंह मेजर साहब द्वारा जन्मोत्सव पर आयोजित विविध कार्यक्रमो की सूची जल्द ही जारी किया जाएगा । जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने  के  लिए  प्रमुख रूप से  मठ कार्य कर्ता  पंकज पांडेय , शिवाजी सिंह , देवदत्त पांडेय , अशोक मौर्य , सिवशंकर आदि लोग जन्मोत्सव की तैयारियों में बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान कर रहे है । मठ के प्रबंधक अशोक सिंह , अमृत कुमार पाठक ,  शिवाजी सिंह , पंकज पांडेय , अशोक मौर्य , देवदत्त ,  शिव शंकर पांडेय आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.