हैंडओवर होने के डेढ़ साल बीतने के बाद भी दुद्धी में चालू नही हो सका मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर

Spread the love

दुद्धी, सोनभद्र। शासन ने नगर पंचायतों  में कूड़ा करकट निस्तारण के लिए मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया है जहाँ नगरों से निकलने वाले कूड़े करकट का प्रतिदिन  निस्तारण किया जाना है जिससे नगर स्वच्छ रह सके और विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से लोगों को निजात मिल सके,लेकिन आदर्श नगर पंचायत दुद्धी में लगभग दो वर्ष  पहले 30 लाख की लागत से  बनकर तैयार एमआरएस सेंटर हाथी का दांत साबित हो रहा है  ,यहां एमआरएफ सेंटर में  कूड़ा करकट निस्तारण के लिए लाखों रुपये लागत से खरीदी गई मशीनें भी धूल फांक रही है | अभी तक नगर पंचायत प्रशासन  ने इसका प्रयोग शुरू नहीं किया है |जिससे यहां  शासन की मंशा अभी तक पूरी नही हो सकी है , यहां कनहर व ठेमा नदी जल संयन्त्र किनारे खुले में कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है|जिससे वायु प्रदूषण के साथ जल व मृदा प्रदूषण भी खूब हो रहा है जिससे एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ रही है |विभिन्न वार्डों में  जगह जगह लगे महीनों तक लगे कूड़ो के अंबार से बीमारियों की पनपने की आशंका बनी हुई है |

कार्बनिक व अकार्बनिक कूड़ो की होनी थी छटाई

दुद्धी | नगर पंचायत के सूत्रों की माने तो  एमआरएफ सेंटर में प्रतिदिन नगर से निकलने वाले कूड़ा करकट की छटाई होनी थी जिसमें कार्बनिक व अकार्बनिक कूड़ो की छटाई कर अकार्बनिक कूड़ो से खाद का निर्माण तथा ठोस कूड़ो जैसे प्लस्टिक ,प्लास्टिक की बोतलें व लोहा की छटाई कर उसे बिक्री किया  जाना था जिससे नगर पंचायत की आय में वृद्धि हो सके|

” रजखड़ में बने एमआरएफ सेंटर का हैंडओवर हो चुका है  इसे चालू कराकर नगर से निकलने वाले  कूड़ो का प्रतिदिन निस्तारण करवाया जाएगा”|

Leave a Reply

Your email address will not be published.