सोनभद्र । 17 नम्बर को पब्लिक सेक्टर बचाओ अभियान को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में सरकार को घेरने के लिए की जा रही रैली के समर्थन और सफलता हेतु बी एम एस द्वारा एन सी एल में व्यापक गेटमिटिंग , जागरण किया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्व सूचनानुसार सात नवंबर 2022 को बी एम एस के शाखा ककरी और खड़िया द्वारा गेटमिटिंग का कार्यक्रम किया गया। ककरी में कार्य्रकम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के संगठन मंत्री अशोक मिश्रा रहे । ,ठेका श्रमिकों की समस्याएं, एवं सरकार द्वारा थोपी जा रही श्रमिक विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीना के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने श्रमिकों के समक्ष कहा- कि आप सभी अपने झंडे एवं डंडे का रंग भूलकर भारतीय मजदूर संघ की श्रमिक हितैषी निर्णयों का साथ दें। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ पूर्ण रूपेण विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक संग़ठन है एवं हमेशा से सरकार द्वारा लागू श्रमिक विरोधी नीतियों को विरोध करता आया है एवं आगे भी करता रहेगा। ठेका श्रमिकों के शोषण, पब्लिक सेक्टर के निजीकरण/ निगमीकरण का विरोध कर सरकार को आगाह करते हुए एवं सभी श्रमिको को 17 नबम्बर को दिल्ली में जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की बात कही।
बीएमएस खड़िया की तरफ से कोल सेक्शन टाइम ऑफिस प्रांगण में जन जागरण अभियान किया गया जिसमें सभी कर्मी उपस्थित थे जिनमें बीएमएस की 8 सूत्री मांगों को विस्तार पूर्वक बताया गया सभी कर्मियों ने बातों को ध्यान से सुना । ककरी में अध्यक्षता नारायण सिंह संचालन रविन्द्र प्रताप सिंह एवं खड़िया में अध्यक्षता उदित नारायण शुक्ला एवं संचालन अमित कुमार यादव ने किया । इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स बोर्ड के खुशहाल सिंह , सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरविन्द सिंह , प्रमोद कुमार सिंह , पवन कुमार शर्मा , राजेश सिंह , घनश्याम मिश्र , विनोद सिंह जी, राज कुमार मौर्या , धनेश प्रसाद तिवारी सहित सैकड़ों महिला पुरुष कर्मचारी शरीक हुए ।