मनोज पांडेय
प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज सिविल लाइंस में आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के पश्चात महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पर्चन किया गया, तत्पश्चात भैया बहनों के द्वारा गांधीजी के जीवन वृत पर व्यापक चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अगली कड़ी के रूप में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य नागेंद्र राय ने गांधी जी एवं अन्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के संबंध में व्यापक जानकारी दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी सिद्ध होगी जब हम सभी अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं त्याग का भाव रखते हुए अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करेंगे तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य पवन कुमार दीक्षित के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में आचार्य सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समस्त भैया बहन एवं आचार्य बंधु भगनी उपस्थित रहें।