मनीष राज गुप्ता ने सेल के निदेशक का कार्यभार संभाला

Spread the love

सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएँ एवं कच्चा माल) की जिम्मेदारी संभाली

राउरकेला । मनीष राज गुप्ता ने 13 जनवरी 2025 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएँ एवं कच्चा माल) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस्पात उद्योग में तीन दशकों से अधिक के समृद्ध  अनुभव के साथ,  गुप्ता तकनीकी विशेषज्ञता, परिचालन उत्कृष्टता और दूरदर्शी नेतृत्व का अनूठा संगम अपने नए पद पर लेकर आए हैं।

श्री गुप्ता ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री मैनिट, भोपाल से प्राप्त की है और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है। उन्होंने 1991 में सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। अपने करियर के दौरान, उन्होंने सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए कंपनी की प्रगति और सफलता में निरंतर योगदान दिया।

2019 में,  गुप्ता को बोकारो इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप्स में महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन, उत्पादन प्रक्रियाओं को सरल बनाने और प्रदर्शन सुधार की जिम्मेदारी संभाली। उनके नेतृत्व में आधुनिकीकरण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया, जिससे संयंत्र की समग्र दक्षता में वृद्धि हुई।

इसके बाद,  गुप्ता ने आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के रूप में कार्यभार संभाला। वहाँ उन्होंने स्थिरता, लागत अनुकूलन और डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित पहलों का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में संयंत्र ने अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया और सेल की दीर्घकालिक रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप संचालन किया।

अपने वर्तमान पद पर नियुक्ति से पहले, गुप्ता ने सेल के निगमित कार्यालय, दिल्ली में कार्यपालक निदेशक (परिचालन) के रूप में कार्य किया। इस भूमिका में उन्होंने संसाधनों के अनुकूलन, परिचालन दक्षता बढ़ाने और सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों के बीच रणनीतिक समन्वय को बढ़ावा दिया। मनीष राज गुप्ता का करियर उनकी उत्कृष्टता, नवाचार और स्टील उद्योग को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published.