मणिपुर: सुरक्षा बलों को हासिल हुई बड़ी कामयाबी, 9 उग्रवादीयों को किया गिरफ्तार

Spread the love

इम्फाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में कुल 9 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया, विश्वसनीय खुफिया जानकारी के मुताबिक राज्य पुलिस, गोरखा राइफल्स और असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल ने एक समन्वित अभियान में थौबल जिले के खोंगजोम बाजार में टेकचम लमखाई क्षेत्र के निकट से तैबंगनबा के नेतृत्व वाले कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी  गुट के 3 उग्रवादियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।’’

पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए तीनों उग्रवादियों के पास से मैगजीन के साथ 2 स्वदेशी 9एमएम पिस्तौल, 9एमएम के 14 कारतूस, 7.62एमएम के 5 कारतूस, 4 मांग पत्र, 3 मोबाइल फोन और 1 कार बरामद की गई है। 

एक अन्य घटना के दौरान पुलिस ने मंगलवार को इम्फाल पश्चिम जिले के लमसांग इलाके से प्रतिबंधित संगठन आरपीएफ/पीएलए के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया एवं उनके पास से घातक हथियार सहित 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.