डाला (सोनभद्र) विकास खंड चोपन क्षेत्र अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के मालोघाट संपर्क मार्ग पर बने पुलिया 24 घंटे की लगातार भीषण बरसात के कारण बीते सोमवार की रात्रि पुलिया टूट कर बह गई और ग्रामीण संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि बिगत 10 वर्ष पहले ग्राम पंचायत से बना मालोघाट संपर्क मार्ग, स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। रामधनी, सुखनंदन, युगल बिहारी के घर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, गुरु कृपा आश्रम एवं कोड़री के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग यही है। जो पारस, रामचंद्र, सरकारी गल्ले की दुकान से होते हुए मोहन के घर के पास निकलता है। जो बीते मध्य रात्रि भीषण बरसात के कारण बहकर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम पंचायत सदस्य युगुल बिहारी ने बताया की पुलिया का निर्माण 10 वर्ष पहले ही ग्राम पंचायत की तरफ से कराया गया था। पुलिया एवं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से मासूम छोटे बच्चों को स्कूल जाने में एवं राहगीरों के आवागमन में समस्या हो गई है।
पुलिया के टूट जाने से बच्चों को विद्यालय जाने-आने में परेशानी हो रही है। इनटोलों के सैकड़ो आबादी को हाईवे पर गाड़ी पकड़ने, मजदूरी पर जाने को तथा मासूम बच्चों को विद्यालय जाने के लिए घूम कर कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ेगा ग्रामीण राम प्रसाद गोंड ने बताया पुलिया काफी पुरानी हो चुकी थी। जो सोमवार की रात तेज बारिश के बहान सहन नहीं कर सकी और वह गई। इस मार्ग से बच्चे स्कूल, श्रमिकों का आवागमन होता था। पुलिया टूटने के बाद सबके सामने आवागमन को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है। ग्रामीण सुखनंदन, लालचंद, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश, त्रिलोकी, रामधनी, महादेव, मोती सिंह, पारस सिंह, रामचंद्र, गौरी शंकर, राजकुमार, बाघमानी आदि दर्जनो ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी चोपन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया एवं संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव का कहना है कि आवागमन चालू करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। तत्पश्चात निर्माण कार्य कराकर पूर्ण रूप से आवागवन बहाल किया जाएगा।