एनसीएल में सम्पन्न हुई भव्य एचआर कोन्फ्रेंस-श्रम: 2021, 2 दिन के आयोजन में जुटे देश भर के मानव संसाधन विशेषज्ञ एवं वक्ता
मोटिवेसनल स्पीकर शिव खेड़ा ने भी दिये अपने व्याख्यान
सिंगरौली , भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने गत बुधवार एवं गुरुवार को भव्य दो दिवसीय एचआर कोन्फ्रेंस SHRAM का आयोजन किया जिसमें देश भर से मानव संसाधन विशेषज्ञ एवं वक्ता जुटे। कोंफ्रेस का उदघाटन एनसीएल की होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को किया था।
कोन्फ्रेंस में एनसीएल के सीएमडी पी॰ के॰ सिन्हा, एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक), विनय रंजन, एनसीएल के कार्यकारी निदेशकगण,कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के निदेशक (कार्मिक), एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के महाप्रबंधक/प्रमुख, एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष एवं देश भर से आए हुए एचआर पेशेवरों ने इस कोन्फ्रेंस में भाग लिया । l
कोन्फ्रेंस में निदेशक कार्मिक कोल इंडिया विनय रंजन, प्रोफेसर टी वी राव, डॉ दीपक देशपाण्डे, प्रोफ़ेसर निधि शुक्ला, डॉ संतोष भावे, संजीव लहरी, डॉ प्रमोद सदरजोशी, राजेश कामत, श्री अमरेश होते, श्री नीलद्री भट्टाचार्जी, डॉ अश्विन नायक, डॉ हेमंत राव व अनीश अरविंद जैसे राष्ट्रीय स्तर के मानविकी संसाधन विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये । यह कोन्फ्रेंस औद्योगिक क्रांति के बदलते स्वरूप एवं बदलते औद्योगिक परिवेश के साथ सभी कंपनियों के मानव संसाधन में बदलाव की जरूरत को चिन्हित करती है ।
विश्व विख्यात प्रभावशाली एवं मोटिवेसनल स्पीकर शिव खेड़ा के व्याख्यान से सम्पन्न हुई कोन्फ्रेंस । गुरुवार को विश्व विख्यात प्रभावशाली एवं मोटिवेसनल स्पीकर शिव खेड़ा सिंगरौली पहुंचे एवं एनसीएल कर्मियों सहित कोन्फ्रेंस के प्रतिभागियों को प्रेरक भाषण दिया । उहोने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ वाकियों को सामने रख सकारात्मक चिंतन एवं आत्मविश्वास आदि से अपने अंदाज में जोरदार भाषण दिया। शिव खेड़ा ने अपने व्याख्यान सत्र के दौरान आत्मनिरीक्षण, विनम्रता आधारित आत्मविश्वास, नेतृत्व, सत्यनिष्ठा, जीवन मूल्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला । अपने भाषण के दौरान ‘अभ्यास परिपूर्ण नहीं बनाता है, केवल सही अभ्यास ही परिपूर्ण बनाता है’ और ‘पैसा बनाना आपराधिक है, पैसा कमाना आध्यात्मिक’ जैसे उद्धरणों के माध्यम से उपस्थित लोगों के मानस पटल पर अमित छाप छोड़ा ।