10वीं के बाद ज्वैलरी डिजाइनिंग की फील्ड में बनाएं अपना कॅरियर, कमाई के मिलेंगे बेहतरीन अवसर

Spread the love

अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आप ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स में बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। इस फील्ड में सक्सेज पाने के लिए आपकी कल्पनाशीलता के साथ मार्केट रिसर्च भी अच्छा होना चाहिए।

समय के साथ ही कॅरियर के ऑप्शन में भी काफी बदलाव आ चुका है। ऐसे कई नए-नए कोर्स आ रहे हैं, जिनको कर युवा पीढ़ी पारंपरिक पढ़ाई के साथ इस कोर्सेज को कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। ऐसा ही एक ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स है। इस कोर्स को कर युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आप ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स में बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं।  

ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स में आप अपने काम के प्रति लगाव और कुछ नया करने की सोच को शामिल करते हैं। वहीं डिजाइनिंग सेंस के अलावा आपको विभिन्न प्रकार के स्टोन्स और मेटल्स की जानकारी भी होनी चाहिए। इस फील्ड में सक्सेज पाने के लिए आपकी कल्पनाशीलता के साथ मार्केट रिसर्च भी अच्छा होना चाहिए।

आपको बता दें कि ज्वैलरी डिजाइनर के मुख्य काम ज्वैलरी के स्टाइल व पैटर्न को अच्छा बनाना व सेट करना होता है। इसके लिए आपको कोरल ड्रा, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, ऑटो कैड और 3डी स्टूडियो जैसे सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है। 

ऐसे में अगर आप भी 10वीं कर चुके हैं तो आप ज्वैलरी डिजाइनिंग के शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ज्वैलरी डिजाइनिंग के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन कोर्सेज को कर इस फील्ड में अपना शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स

कैड फॉर जेम्स एंड ज्वैलरी

बेसिक ज्वैलरी डिजाइन

बीएससी कोर्स

बैचलर ऑफ एक्सेसरीज डिजाइन

बीएससी इन ज्वैलरी डिजाइन

बैचलर ऑफ ज्वैलरी डिजाइन

डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन ज्वैलरी डिजाइन एंड जैमोलॉजी

ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग

यहां से करें कोर्स

इंडियन जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई

जैमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर

जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.