अमदहां चरनपुर और जरहर में 30 बकाएदारों का काट दिया कनेक्शन
चंदौली। जिले के तहसील नौगढ़ में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमदहां चरनपुर और जरहर गांव में 30 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए। यह कदम विद्युत निगम द्वारा बकाएदारों पर शिकंजा कसने और विद्युत बिल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया। आपको बता दें कि विद्युत निगम ने “एक मुश्त समाधान योजना” के अंतर्गत विशेष कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिलों का भुगतान करने और मीटर की जांच कराने का अवसर दिया है। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने जेई रवि शंकर प्रजापति के नेतृत्व में गांवों का दौरा किया और बकायेदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई की है। बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान, बकायेदारों से ₹60,000 की वसूली की। इसके साथ ही 20 लोगों ने “ओटीएस” (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत पंजीकरण कराया। इस योजना के माध्यम से बकायेदारों को उनके पुराने बकाए को सुलझाने और पुनः बिजली सेवा प्राप्त करने का अवसर दिया गया। इस दौरान कई घरों के मीटर की जांच की गई। इस जांच में मीटर की कार्यक्षमता और बकाया राशि के विवरण को स्पष्ट किया गया। इस अभियान में गोविंद विश्वकर्मा, देवेश यादव, और अन्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। विकास खंड नौगढ़ के अमदहां और जरहर गांव में 30 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद गांवों में हड़कंप मच गया। कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अपनी समस्याओं को सुलझाने की अपील की। वहीं, विभाग ने साफ कर दिया कि जिन उपभोक्ताओं ने समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
*विद्युत विभाग का संदेश*
विद्युत विभाग ने इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह संदेश दिया कि बिजली का नियमित भुगतान और सही उपयोग अनिवार्य है। विभाग ने उपभोक्ताओं को मुक्त समाधान योजना का लाभ उठाने और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की सलाह दी। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।