बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी की मैत्री लेडीज क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समवेशी भाव के तहत आयोजन को समुदाय तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस अवसर पर, प्राथमिक विद्यालय चकिया के बच्चों के बीच एक कल्याणकारी गतिविधि आयोजित की गई।
इस गतिविधि के अंतर्गत क्लब के द्वारा सभी नामांकित बच्चों को नोटबुक और पेन्सिल किट का वितरण किया गया. यह गतिविधि बच्चों को पढ़ाई में सहयोग प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अवसर पर श्रीमती रोली खन्ना (अध्यक्षा, मैत्री लेडीज क्लब, ) ने बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर श्रीमती कत्यायनी (सचिव), वरिष्ठ सदस्या श्रीमती ऊर्मि घोष, वार्डर श्रीमती नेहा पटेल, रजनीश पटेल , एचआर विभाग से ज्योतिष्मिता,विद्यालय परिवार के सदस्य सभी ने सक्रिय रूप से सहभाग किया । समुदाय द्वारा भी इस कल्याणकारी गतिविधि की सराहना की गई।