महिषासुर वध नृत्य नाटिका भक्तो का मन मोहा

Spread the love

डीडीयू नगर मुगलसराय जनपद चंदौली की लोकप्रिय सामाजिक एवं सांस्कृतिक ” सुर सरिता ” संस्था के कलाकारों द्वारा कठिन परिश्रम के पश्चात शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा द्वारा शेर पर सवार महिषासुर वध , मां काली तांडव सहित कई देवी देवताओं पर आधारित नृत्य नाटिका तैयार किया गया है। देवी मां के भक्तो द्वारा आमंत्रित किए जाने पर जनपद के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों , मन्दिरों व भक्तो के घरों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह नृत्य नाटिका सुर सरिता संस्था के सचिव व सुप्रसिद्ध देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी द्वारा ” मेरे घर आना मईया मेरे घर आना ” स्वरचित सुर मधुर देवी गीत पर तैयार किया गया है। जहा भी कार्यक्रम हो रहा है भक्तों को काफी पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.