चंदौली / मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पी डब्ल्यू डी निरीक्षण भवन चंदौली में चंदौली नगर में नेशनल हाईवे के प्रस्तावित एलिवेटेड सड़क बनाए जाने के संबंध में जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मा0 मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में एलिवेटेड सड़क बनाए जाने हेतु संभावित समस्याओं को पहले से ही चिन्हित कर उन पर समुचित होमवर्क कर समाधान खोज लिया जाय ताकि सड़क निर्माण के दौरान जनता को कठिनाई का सामना न करना पड़े। कहा कि सड़क निर्माण के दौरान यदि किसी प्रकार की कठिनाई की संभावना प्रतीत होती है तो समाधान के लिए बाईपास, रुट डायवर्जन आदि विकल्पों पर विचार कर मुकम्मल प्लान तैयार कर लिया जाय।
उन्होंने निर्माणाधीन वाराणसी-चंदौली रिंग रोड एवं गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य तेजी से कराते हुए समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। श्री पाण्डेय ने चंदौली नगर की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राष्टीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थलों का सर्वे कर समाधान के लिए प्रशासन एवं एन. एच. के अभियंताओं को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी सदर, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राष्टीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग के अभियंता गण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।