नवकुंडी मां के दरबार में महायज्ञ का 24 घंटे बाद हुआ समापन

Spread the love

जरगो जलाशय न भरने से निराश हुए किसानो ने किया महायज्ञ  

अहरौरा, मिर्जापुर / पिछले कई वर्षों से कम बारिश होने के कारण जरगो बांध के न भरने से परेशान किसाने ने चौबीस घंटे तक बाध पर स्थित नवकुंडी माता प्राचीन मंदिर पर किसान कल्याण समिति के साथ विशाल महायज्ञ एवं भंडारण का आयोजन किया ।

किसान कल्याण समिति के हरिशंकर सिंह पटेल ने बताया की पिछले तीन वर्षो से जरगो जलाशय न भरने से निराश हुए किसानो ने जरगो जलाशय प्रतिवर्ष अच्छी बरसात से भरे किसान खुशहाल रहे और अच्छी फसल हो इसकी मनोकामना लेकर 17 वर्ष बाद मां नवकुंडी के दरबार में महा यज्ञ किया गया ।  

बता दें कि किसान कल्याण समिति जरगो कमांड अपने स्थापना वर्ष 1980 से सिंचाई के लिए जल किसानों को जल की उपलब्धता  कराने के लिए 44 वर्षों से कार्य कर रही है । और बांध के प्रत्येक किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने का काम कर रही हैं ।महा यज्ञ के बाद हुई किसानों की बैठक में  जरगो कमांड की मेन नहर को 6 नवम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया।महायज्ञ में किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, बजरंगी कुशवाहा, महामंत्री हरिशंकर सिंह, अलमोल सिंह, संजय भाई पटेल, अरुणेश पटेल, रामधनी पटेल, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.