उत्तर प्रदेश: युवक के पागलपन ने मां को गोली मार, हथौड़े से ली पत्नी की जान, 3 बच्चों को छत से फेंकने के बाद की खुदकुशी

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना क्षेत्र के सीतापुर स्थित बालापुर गांव  में हैरान करने वाला एक मामला सामने देखने को मिला है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के पश्चात इलाके में काफी हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में काफी सनसनी फ़ैल गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही पूरे परिवार की जान ले ली है। युवक ने सर्वप्रथम अपनी मां को गोली मारी फिर पत्नी पर हथौड़े से वार किया और तत्पश्चात अपने तीन बच्चों को छत से फेंक कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके पश्चात युवक ने स्वयं खुदकुशी भी कर ली। 

माना जा रहा है कि आरोपी जिसने सभी को मौत के घाट उतारा वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। आरोपी की पहचान अनुराग सिंह के रूप में की गई है जिसने मां सावित्री देवी, अपनी पत्नी प्रियंका सिंह, बेटी आश्वी, बेटा अनुराग और बेटी आरना को मौत के घाट उतार दिया। 

सभी की हत्या करने के बाद आरोपी अनुराग ने खुद भी खुदकुशी कर ली। जैसे ही पूरी घटना की जानकारी गांव वालों को मिला पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई। 

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मिश्रा ने बताया कि आरोपी अनुराग की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी उन्होंने कहा, ‘‘हम मौके से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।’’ गांव में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.