बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला को आखिर कौन नहीं जानता है। उनकी खूबसूरत अदाकारों में गिनती होती थी। लेकिन वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में रहीं। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज ही के दिन यानी की 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
मधुबाला एक ऐसी अदाकार थीं, जिन्हें लोग आज भी इतने सालों बाद नहीं भूले। उनके पास नाम, शोहरत और एक सच्चा प्रेमी था। लेकिन अपनी जिद के कारण उन्होंने उसे भी हमेशा के लिए खो दिया। प्यार खोने के बाद मधुबाला ने शादी की, लेकिन वह अपने आखिरी समय तक हमेशा प्यार और साथ के लिए तरसती रहीं।
रियल लाइफ में भी लव स्टोरी का दुखद अंत
मुगल-ए-आजम की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए मधुबाला और दिलीप कुमार को हमेशा याद रखा जाएगा। बता दें कि इस फिल्म की तरह ही मधुबाला और दिलीप कुमार की रियल लव स्टोरी का भी दुखद अंत हुआ। मधुबाला और दिलीप कुमार एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे। लेकिन इसके बाद भी दोनों ने अपने-अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए। वहीं मधुबाला की बड़ी बहन मधु भूषण ने एक बार यह स्वीकार किया था कि वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन एक जिद के कारण इन दोनों सुपरस्टार के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। हालांकि इनकी लव स्टोरी आज भी लोगों के बीच फेमस है। बता दें कि दिलीप कुमार और मधुबाला 9 साल कर रिश्ते में रहे थे। लेकिन दोनों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
पिता के कारण टूटा रिश्ता
उस दौरान दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में काफी चर्चा में रहीं। लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह के कारण इन दोनों को एक-दूसरे से अलग होना पड़ा। यह बात साल 1957 की है। जब बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग ग्वालियर के किसी लोकेशन पर करनी थी। लेकिन मधुबाला के पिता उन्हें शहर से बाहर नहीं भेजना चाहते थे। क्योंकि उसी लोकेशन पर शूटिंग के दौरान कुछ विवाद हो गया था। इसलिए उनके पिता ने मधुबाला को वहां भेजने से साफ इंकार कर दिया। जब इस बात की खबर दिलीप कुमार तक पहुंची तो वह गुस्से में आगबबूला हो गए। इसी दौरान उन्होंने गुस्से में मधुबाला के पिता को भला-बुरा कह दिया। वहीं फिल्म के डायरेक्टर रहे बीआर चोपड़ा ने मधुबाला पर 30000 रुपये का मुकदमा दायर कर दिया।
ऐसे पड़ी दोनों के रिश्ते में दरार
इस दौरान मधुबाला और उनके पिता से नाराज चल रहे दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में गवाही दे दी। यहीं से दोनों सुपरस्टारों के रिश्तों में खटास आना शुरू हो गई। हालांकि इतना सब होने के बाद भी मधुबाला और दिलीप कुमार एक-दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थी। लेकिन इसके लिए दोनों ने ही एक-दूसरे के सामने एक शर्त रखी। मधुबाला की शर्त थी कि दिलीप कुमार उनके पिता से मांफी मांग ले औऱ दिलीप कुमार की शर्त थी कि मधुबाला उनसे शादी कर अपने पिता से सारे रिश्ते खत्म कर दें। हालांकि दोनों ने ही एक-दूसरे की शर्त मानने से इंकार कर दिया। दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा था कि अगर वह एक बार गए तो दोबारा वापस नहीं आएंगे। लेकिन दोनों की जिद के कारण 9 साल लंबा चला रिश्ता एक पल में बिखर गया।
ब्रेकअप और शादी
कहा जाता है कि कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ गवाही देने के समय दिलीप कुमार ने कहा था कि वह मधुबाला से बहुत प्यार करते हैं और सारी जिंदगी करते रहेंगे। दोनों के रास्ते अलग होने के बाद मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमाऱ से शादी की और दिलीप कुमार ने सायरा बानो को अपना जीवनसाथी चुना। वहीं जन्म से ही मधुबाला के दिल में छेद था। शादी के बाद वह किशोर कुमार के साथ दिल की बीमारी का इलाज कराने लंदन चली गईं। वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उनके पास सिर्फ 1 या 2 साल का समय बचा है। वहीं भारत वापस आने के बाद किशोर कुमार ने मधुबाला को एक बंगले में शिफ्ट कर उनके देखभाल करने के लिए एक नर्स और ड्राइवर को रखा था। कहा जाता है कि मधुबाला अपने आखिरी दिनों में काफी अकेली पड़ गई थीं।
मौत
मधुबाला के दिल में छेद होने के अलावा उनके फेफड़ों में भी परेशानी थी। जिसके कारण उनके नाक और मुंह से आवश्यक मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था। आखिरी दिनों में मधुबाला को बीमारियों ने इस कदर जकड़ा कि वह कई सालों तक बिस्तर पर पड़ी रहीं। 23 फरवरी 1969 को उनकी मौत हो गई और इस बेहद खूबसूरत हिरोइन ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं दिलीप कुमार आखिरी बार मधुबाला को नहीं देख पाए थे। उस दौरान वह काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए थे। मधुबाला की मौत की खबर सुनकर जब वह वापस आए तो सबसे पहले मधुबाला की कब्र पर जाकर दुआ मांगी।