सोनभद्र। नशा मुक्ति केंद्र सलखन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर कैप बुधवार को आयोजन किया गया। वही कैम्प के जरिए जीव 4 की बात कर एच आई वी टीबी हेपेटाइटिस बीसी एवं सिफलिस की जांच की गई तथा सुनील कुमार श्रीवास्तव एस एस के परामर्शदाता जिला चिकित्सालय लोढी से नशा करने से होने वाली समस्या एवं बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिव शंकर सिंह ने एक ही इंजेक्शन के साझे प्रयोग से एच आई वी होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए हमेशा नई सिरिंज का प्रयोग करना चाहिए इस अवसर पे सुनील कुमार श्रीवास्तव एस एस के काउंसलर विनय कुमार श्रीवास्तव आर के एस के काउंसलर इंदु चैबे एस टी आई काउंसलर शिव शंकर सिंह ,टी आई पी एम नशा मुक्ति केंद्र से रमाशंकर सिंह सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।