घड़ी घंटाल की गूंज से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षेत्र
अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा क्षेत्र के खास डीह गांव के पूरब तरफ स्थित पहाड़ी पर विराजमान मां भंडारी देवी मंदिर में सावन के पहले रविवार को सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतार लग गई। और घड़ी घंटाल की गुज से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य थाने की पुलिस एवं पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है । बता दें कि जिस तरह नवरात्र में मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है उसी तरह सावन मास के पूरे माह में मां भंडारी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए जिले के अलावा पड़ोसी जनपद सोनभद्र चंदौली वाराणसी इलाहाबाद समेत कई जिलों के श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं।
पूरे सावन मास में मेले जैसा दृश्य इस भंडारी मां के ऊंची पहाड़ी पर देखने को मिलता है ।वही पहाड़ी से लेकर नीचे तक तरह तरह की दुकानें सजी रहती है । मेला क्षेत्र में बच्चों के झूले एक से एक लगे होते हैं और दर्जनों फूल माला प्रसाद दुकाने लगी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से मेला के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस एवं पीएसी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े रहे।