लोक सभा सामान्य निर्वाचन व्यय प्रेक्षक का जनपद में हुआ आगमन

Spread the love

0 लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान व्यय सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु व्यय प्रेक्षक के मो0 नं0-9236075910 तथा टेलीफोन नम्बर-05444-297711 पर करें सम्पर्क
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कल शायं मा0 व्यय प्रेक्षक असलम हशन (आई0आर0एस0-2005) का आगमन हुआ, व्यय प्रेक्षक महोदय का मो0 नं0-9236075910 तथा टेलीफोन नम्बर-05444-297711 है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान व्यय से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में सर्किट हाउस चुर्क के कक्ष संख्या-201 में प्रातः 09.00 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.