लोकसभा चुनाव: नोएडा में बुधवार शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए शराब की दुकानें बंद

Spread the love

गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें बुधवार शाम 6 बजे से 48 घंटे की अवधि के लिए बंद रहेंगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आदेश का अनुपालन गौतमबुद्ध नगर में सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। 

श्रीवास्तव ने बताया की, ‘‘नियमानुसार चुनाव से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जानी चाहिए। यहां, सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार शाम 6 बजे से शुक्रवार (26 अप्रैल) शाम 6 बजे तक या मतदान के समय की समाप्ति तक बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.