लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की इस सीट पर प्रत्याशी का इंतजार, सपा-बसपा और भाजपा ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

Spread the love

पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में मतदान होना है। छठे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 6 अप्रैल और सातवें चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 14 अप्रैल है। मगर बलिया समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा और सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं बसपा ने पूर्वांचल की 13 में से किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। 

भाजपा ने बलिया, गाजीपुर, भदोही, मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अभी तक  घोषित नहीं किए हैं। वहीं अपना दल-एस के कोटे वाली रॉबट्र्सगंज सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान होना बाकी है। 

भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतारा है जबकि आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) मैदान में हैं। इसी प्रकार लालगंज से नीलम सोनकर, चंदौली से डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। 

घोसी सीट सुभासपा के कोटे में हैं। यहां से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन की बात करें तो पूर्वांचल में केवल वाराणसी संसदीय सीट कांग्रेस के कोटे में हैं। यहां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय खुद तीसरी बार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए मैदान में हैं। 

वहीं सपा ने लालगंज से दरोगा सरोज, घोसी से राजीव राय, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और मिर्जापुर से आरएस बिंद को टिकट दिया है। भदोही सीट से टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। बलिया, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर और रॉबट्र्सगंज सीट पर सपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।

भाजपा : गाजीपुर, भदोही, मछलीशहर और राबर्ट्सगंज सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं

सपा : सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर और राॅबर्ट्सगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं

बसपा : पूर्वांचल की सभी 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान होना बाकी

मोदी लहर में 15 प्रत्याशियों की हुई थी जमानत जब्त

2014 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा के मुलायम सिंह यादव, भाजपा के रमाकांत यादव, बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली और कांग्रेस के अरविंद जायसवाल ही अपनी जमानत बचा पाए थे। शेष 15 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई थी। मुलायम को 3,40,306 मत मिले थे, जो कुल पड़े वोटों का 19.98 प्रतिशत था। वहीं भाजपा के रमाकांत यादव को 2,77,102 मत प्राप्त हुए थे, जो कुल वोटों का 16.27 प्रतिशत था। जबकि बसपा के शाह आलम को 2,66,528 मत मिले थे, जो कुल वोटों का 15.65 प्रतिशत रहा। कांग्रेस के अरविंद जायसवाल को 17,950 मत प्राप्त हुए थे, जो कुल वोटों का 1.05 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.