लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को भदोही सीट पर मतदान होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी ने मझवां के विधायक डॉ. विनोद बिंद तो इंडिया गठबंधन ने तृणमूल के टिकट पर पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने इरफान अहमद को चुनाव में लाकर मुकाबले को दिलचस्प बना डाला है।
वर्तमान सांसद रमेश बिंद का टिकट काटने के बाद बिंद वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने विनोद बिंद को मैदान में उतार दिया है, लेकिन अभी ग्रामीण अंचलों में हवा नहीं बन पा रही है। वहीं दूसरी ओर ब्राह्मण मतदाता भी अभी कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी का गढ़ रही भदोही सीट को तृणमूल के खाते में भेजने से सपा के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भदोही से समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग को मुस्लिम वोटरों, प्रतापपुर की विजमा यादव को यादव और हंडिया के हाकिम बिंद को बिंद वोटरों को इंडिया गठबंधन के पाले में लाने की चुनौती है।
वहीं ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे को नाराज ब्राह्मणों को भाजपा के पक्ष में लाने, जबकि औराई के दीनानाथ भाष्कर को दलित मतदाताओं को भाजपा के साथ जोड़ना पड़ेगा। नतीजे चाहे जो भी निकले, लेकिन पांचों विधायकों की प्रतिष्ठा चुनाव में फंस गई है।