सोनभद्र। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्वे पर लाइट फीडर जुड़वाने को लेकर गोरारी गांव में गए हुए थे 50 वर्षीय अधेड़ की करेंट की चपेट में बुरी तरह झुलस गया जिसे तत्काल जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी अक्कल 50 वर्ष पुत्र स्व मुन्नी शुक्रवार की सुबह लाइट फीडर लाइन जुड़वाने का कार्य कर रहे थे इसी बीच करंट की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों द्वारा आनन ऑफानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया ।