चंदौली, चहनियाँ स्थित ज्योति नेत्र चिकित्सालय पर रविवार को 37वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। जिसमे नेत्र दान पखवाड़े के अंतर्गत का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डॉ0 विवेक सिंह व प्रबंधक डॉ0 संजय त्रिपाठी ने लोगो को नेत्र दान करने की शपथ दिलायी गयी। नेत्र सर्जन व प्रबंधक द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य को नेत्र दान प्रति जागरूक किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ0 विवेक सिंह ने कहा कि नेत्र के बिना जीवन अधूरा है । नेत्र दान मरणोपरांत होता है। यदि आपके नेत्र दान करने से किसी के जीवन मे उजाला हो जाय तो इससे बड़ा पुण्य कुछ नही है। वो परिवार आपको दुआएं देंगे। प्रबंधक डॉ0 संजय त्रिपाठी ने कहा कि नेत्र दान एक अनमोल बरदान के तहत नेत्र दान पखवाड़ा भारत सरकार द्वारा 25 से 8 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इस मिशन के लिए सीएमओ चन्दौली द्वारा इस चिकित्सालय को चयनित किया गया है। नेत्र दान महादान है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन कुशवाहा,विजय शंकर चौबे ,डॉ0 सारनाथ सिंह, बिनोद सिंह, डॉ0 सौरभ त्रिपाठी,संजय मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ0 संजय त्रिपाठी व संचालन डॉ0 अजय कुमार सिंह ने किया ।