नौगढ़,चंदौली। उप जिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता के कार्य व्यवहार को लेकर वकीलों में आक्रोश है। वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके न्यायालय का बहिष्कार शुरू कर दिया है। एसडीएम का स्थानांतरण किए जाने की मांग वकीलों ने डीएम से की है। अधिवक्ताओ ने तबादला न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बार एसोसिएशन नौगढ़ की बैठक में अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने कहा कि एसडीएम की ओर से अधिवक्ताओं के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता रहा है। और बीते कुछ दिनों से बोझ क्षेत्र के लेखपाल शिवम सिंह को फौजदारी के टेबल पर बैठाकर धन उगाही का कार्य कराया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यानन्द तिवारी ने कहा कि
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसडीएम के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। वकीलों ने शुक्रवार से ही एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार शुरू कर दिया है। वकीलों ने एसडीएम का तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही एसडीएम का तबादला नहीं किया गया तो न्यायालय बहिष्कार के साथ- साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सिंह,महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ताओं में विजय बहादुर यादव, जिलाजीत सिंह, अंगद,अजीत कोल, अखिलेश कुमार, राजू यादव, बाबुलाल,जेसलाल सहित तमाम वकील मौजूद रहे।