सेक्टर-22 में वन महोत्सव एवं स्कूल वेबसाइट की शुरुआत

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सेक्टर-22 स्थित इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने 3 अगस्त 2024 को वार्षिक ‘वन महोत्सव’ समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.) पी.के. स्‍वाईं थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ) टी.जी. कनेकर, महाप्रबंधक (नगर सेवा-शिक्षा, सेवाएँ) ए.के. साबत, प्रिंसिपल (आई.ई.एम.एस., सेक्टर-20) सुश्रिता दास, पूर्व प्रिंसिपल (आई.ई.एम.एस., सेक्टर-20) बी. कर, विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे। बाद में पी.के. स्‍वाईं ने खूबसूरती से डिजाइन की गई स्कूल की वेबसाइट भी लॉन्च की।

इस अवसर पर बोलते हुए पी.के. स्‍वाईं ने वन महोत्सव पहल के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने में स्कूल के प्रयासों की सराहना की और सूचना प्रसार और ब्रांड निर्माण के लिए स्कूल के डिजिटलीकरण कदम की प्रशंसा की।

समारोह में गण्यमान्यों, छात्रों और शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तख्तियाँ प्रदर्शित कीं। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों दोनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

विद्यालय के कार्मिकों और पूर्व छात्रों द्वारा विकसित नई वेबसाइट का नेतृत्व पूर्व छात्र बिजय कुमार तांती ने किया। पूरे कार्यक्रम का समन्वयन प्रधानाध्यापक, आई.ई.एम.एस., सेक्टर-22, एस.एन. पंडा द्वारा किया गया और श्रीमती भारती दास द्वारा संचालन किया गया। वन महोत्सव समारोह, वेबसाइट लॉन्च के साथ, पर्यावरण शिक्षा और तकनीकी उन्नति के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.