सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत साइबर सुरक्षा की शुरुआत 

Spread the love

रांची। सीसीएल के मानव संसाधन विभाग द्वारा सतर्कता विभाग एवं सिस्टम विभाग के सहयोग से “क्षमता निर्माण कार्यक्रम” के श्रृंखला के सातवें कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमे सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों से आए हुए करीब तीस अधिकारी भाग ले कर लाभांवित हो रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आज के परिवेश में व्यक्तिगत एवं अपने कार्य स्थल पर साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं साइबर आक्रमण से हमेशा सतर्क रहते हुए इससे बचने के उपायों  पर चर्चा किया। रमाकांत पांडे, महाप्रबंधक, मानव संसाधन विकास ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम में चर्चा में आने वाले विषयों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम के अनुभव और अर्जित किए गए ज्ञान को अन्य लोगों के साथ साझा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग  के लिए  आभार प्रकट किया ।तकनीकी सत्र श्री सुरेश बेहरा, महाप्रबंधक (सिस्टम), सीसीएल द्वारा लिया गया और विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास सिंह, वरीय प्रबंधक, मानव संसाधन विकास द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सिस्टम, मानव संसाधन विकास एवं सतर्कता विभाग के  महाप्रबंधक स्तर के कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा ।इसी अभियान की कड़ी में आज डीपीएस, राँची एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय, काँके में स्लोगन लेखन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में दोनों स्कूल से कुल 200 छात्रों ने भाग लिया।सतर्कता विभाग एवं गांधीनगर अस्पताल के अधिकारियों ने छात्रों को सतर्कता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी एवं अपनी जीवन शैली में ईमानदार और सत्यनिष्ठ रहने की सलाह दी।गौरतलब है कि सतर्कता विभाग, सीसीएल द्वारा 17 से 26 अक्टूबर तक राँची के भिन्न भिन्न स्कूलों में कई प्रतियोगिता कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.