देर रात जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरा व जिलाचिकित्सालय का निरीक्षण

Spread the love

चन्दौली/  जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने देर रात को नगर पंचायत चन्दौली स्थित रैन बसेरा व जिलाचिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टायलेट, स्नानगृह, शौचालय, भोजन, सोने हेतु चौकी-विस्तर आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। दीवाल में सीलन लगें रहने पर गहरी नाराजगी जताई और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

 टॉयलेट के अंदर दरवाजा नही रहने पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर दरवाजा लगवाकर फोटोग्राफ के साथ अवगत कराया जाय। गरीबों और निराश्रितों को सर्दी के मौसम में रैन बसेरा में बिजली, शुद्ध पेयजल, भोजन, टॉयलेट,शौचालय, आदि की मूल भूत सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। साथ ही First Aid Kit जिसमें  जनरल दवाइयां हो अनिवार्य  रूप से रखी जाये।  कोविड प्रोटोकाल का सख्त पालन किया जाए । फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों एवं अन्य लोगों को रैन बसेरा भी पहुचाया जाय। ठण्ड से बचे रहने हेतु नगर में फुटपाथ पर रहने वाले आमजन को रैन बसेरा स्थलों की जानकारी दी जाय। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक से जिलाधिकारी ने भोजन के मीनू की जानकारी ली। और निर्देशित करते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता सही रहे इसे निरन्तर सुनिश्चित किया जाय। समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश नगर पंचायत चंदौली के वरिष्ठ लिपिक को दिया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से उपस्थिति एवं रोस्टर ड्यूटी की जानकारी ली।

          जिलाधिकारी ने अलाव जलने संबंधित जानकारी पूछे जाने पर बताया गया कि नगर के 06 जगहों पर अभी अलाव जल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित कर कहा कि अन्य बाजारों के चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर अलाव जलाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमन्दों को कम्बल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। कहा कि शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता व पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत चंदौली के सामने तालाब में गंदगी रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तालाब के आसपास रहने वाले जिन लोगों का नाभदान का पानी तालाब में गिरते हैं उनको नोटिस जारी करते हुए पूरी तरह गंदा पानी गिराने हेतु प्रतिबंधित करने हेतु निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों को कम्बल आदि सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया| निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.