वाराणसी । लगातार 12 वर्षों से आयोजित हो रहे स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति इन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम चैम्पियनशिप इस बार 17 से 20 अक्टूबर तक की जायेगी । जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग की सीनियर स्पर्धा के साथ साथ तीन आयु वर्ग की इन्टर स्कूल चैम्पियनशिप का भी बृहद आयोजन किया गया है।
उक्त निर्णय आज वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए वाराणसी कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि चार दिवसीय इस बृहद चैंपियनशिप का आयोजन सिंह निकेतन मलदहिया में आठ कैरम बोर्डों पर एक साथ होगा, जिसमें जिले के सीबीएससी बोर्ड के सभी सम्बद्ध स्कूलों से 12 वर्ष आयु वर्ग , 14 वर्ष आयु वर्ग,18 वर्ष आयु वर्ग के तीन तीन बालक और बालिका खिलाड़ियों को आमंत्रित करने हेतु विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रण भेजा जा रहा है , साथ में जनपद के सीनियर वर्ग के सभी नामांकित और गैर नामांकित महिला पुरूष खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। नाक आउट आधार पर होने वाली एकल चैम्पियनशिप में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गयी है।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रधान संरक्षक आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक सिंह चैम्पियनशिप कमेटी के चेयरमैन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह आयोजन सचिव वाराणसी कैरम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अश्वनी चक्रवाल,तथा टेक्निकल डायरेक्टर इन्टर नेशनल अम्पायर रमेश कुमार वर्मा और प्रधान निर्णायक नेशनल अम्पायर अशोक कुमार सिंह होंगे । इसके अलावा 11 सदस्यीय आयोजन समिति में सर्वश्री , रवि आर्या, श्री प्रसाद प्रसाद सोनी,अभिषेक विश्वकर्मा, झुनझुन गुप्ता, प्रशांत कुमार, रेणुका राय, सुमन गिनोडिया , कामना गुप्ता , अजमल वारसी, शोएब अहमद, कलीम उर रहमान, हरियाली सिंह, को सम्मिलित किया गया है।