सराफा की दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में अंशिका ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात्रि  चोरों ने हजारों रुपए के सोने चादी के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस ने बताया की मनोज कुमार पुत्र सन्तोष मोदनवाल निवासी पटवा टोला नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा की नई बाजार मोहल्ले में अहरौरा (चकिया रोड) में अशिंका जवेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान हैं । उक्त दुकान में बीती रात को दुकान पर दुकानदार का छोटा भाई बिपीन मोदनवाल बैठा था। और दुकानदार बनारस गया था। वही छोटा भाई दुकान बन्द करके घर चला गया। 

उसी दिन मध्य रात्रि में अज्ञात चोर ने दुकान के पिछे बने कमरे का ताला तोड़़कर व दरवाजा तोड़़कर अन्दर घुसे तिजोरी तोड़कर उसमें रखा हुआ सोने, चादी के आभूषण जैसे चाँदी के पायल, बिछीयाँ, पैजनी, कमरधनी, लाकिट आदि तमाम सोने चांदी की सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया । उक्त घटना की जानकारी जब 04 नवम्बर की सुबह 5 बजे पड़ोसियो के माध्यम से दुकानदार को हुई । चोरी की घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.