आसनसोल। सोमवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में श्रमिक दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। ज्ञात हो कि 1 मई, भारत समेत पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया के सभी श्रमिक और श्रमिक वर्गों को समर्पित है तथा उनकी उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन करने का दिन हैं।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी उपस्थित जनों के द्वारा ईसीएल मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर उन सभी खनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने कंपनी और राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।
तदोपरांत, सभी उपस्थित जनों ने ईसीएल मुख्यालय के खनिक प्रांगण में जाकर देश के ऊर्जा उत्पादन हेतु अपना योगदान और बलिदान देने वाले खनिकों के सम्मान में स्थापित खनिक प्रतिमा को नमन किया एवं पुष्प अर्पित किए।
इसके उपरांत कोल इंडिया का ध्वज फहराया गया एवं कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत बजाया गया। तत्पश्चात यूनियन के प्रतिनिधिगणों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए एवं श्रमिक दिवस पर सभी को बधाई दी।
ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम द्वारा सभी को श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ दी गयीं। उन्होंने कहा कि ईसीएल ने उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ वित्तीय घाटे से उबरते हुए अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया है और सभी के सहयोग से ईसीएल इसे उत्तरगामी बनाये रखेगी। उन्होंने कहा कि ईसीएल श्रमिकों के हित हेतु सदैव दृढ़ संकल्पित रहा है और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी श्रमिकों के हित में सभी आवश्यक कदम उठायें जाएँगे।
निदेशक(तकनीकी)संचालन नीलाद्रि राय ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस की सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने यह कहा की सभी के सहयोग से कंपनी आने वाले भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी तथा इस वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि श्रम संघ प्रतिनिधिगणों द्वारा रखे गये उपयुक्त सुझावों के क्रियान्वयन हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक तकनीकी संचालन श्री नीलाद्रि राय के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनियन के प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।