सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने कठास ग्राम में स्थित आंगनवाणी में 6 कुर्सियाँ दीं । यह वितरण कृति महिला मण्डल की मुहिम प्रयास के अंतर्गत “ज्ञान ज्योति” शाखा के तहत किया गया है | महिला मण्डल के इस प्रयास से आंगनवाणी कार्यकर्ताओं व स्टाफ को आसानी के अपना कार्य करने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह ने महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में आंगनवाणियों की भूमिका भी सराहना की और भविष्य में भी महिला समिति की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । उन्होंने आंगनवाणी के बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें मन लागकर पढ़ने की भी सलाह दी ।
इस दौरान कृति महिला मण्डल की सदस्याएं श्रीमती मंजू राठी, श्रीमती राधा गुप्ता , श्रीमती मोना मेहरा श्रीमती सीमा भारतेन्दु तथा श्रीमती कीटी बालन भी उपस्थित रहीं ।
ग़ौरतलब है कि कृति महिला मंडल अपनी बहूद्देशीय मुहिम प्रयास की ज्ञान ज्योति शाखा के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा के लिए अनेक कार्य कर रही है । इसके पूर्व में भी कठास ग्राम की आंगनवाड़ी और विद्यालयों में प्रयास मुहिम के अंतर्गत कॉपी, किताब, स्टेशनरी, स्कूल यूनीफॉर्म , बैग, जूते , टोपी , सैनिटाइजर और मास्क का समय समय पर वितरण किया जाता रहा है ।
—