सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृति महिला मण्डल ने अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह , उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन मे ‘प्रयास-जीवन से मैत्री’ अभियान के तहत ग्राम पिंडरताली मे मच्छरदानियों का वितरण किया । यह कार्यक्रम, मौसम मे बदलाव को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 170 लोग लाभान्वित हुए ।
मच्छरदानियों का वितरण दुधीचुआ की संगिनी महिला समिति के माध्यम से किया गया। इस दौरान संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन झा ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल के सौजन्य से संगिनी महिला समिति के द्वारा पूर्व में भी स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए है।