क्रिड़ा भारती ने आयोजित की कबड्डी प्रतियोगिता

Spread the love

 चन्दौली। क्रीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल पखवाड़े के तीसरे दिन चंदौली के पचपेड़वा कठौरी गांव मैं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पीपी यादव एवं क्रीड़ा भारती चंदौली के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसा खिलाड़ी आज के समय पैदा होना मुश्किल है जिन्होंने हिटलर के भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया और हमेशा अपने देश के लिए हुए हॉकी टीम को ओलंपिक में भी मेडल दिलवाया। क्रीड़ा भारती चंदौली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता कठोरी अकैडमी और पचपेड़वा अकादमी के बीच 15- 15 मिनट के दो हाफ में हुआ जिसमें कठोरी अकादमी 25 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित हुई, वहीं पचपेड़वा अकैडमी को 22 अंक से ही संतोष करना पड़ा। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ सचिव पी पी यादव के साथ जिला मंत्री अशोक केसरी और बी.डी.सी कठौरी पंकज कुमार बिंद ने संयुक्त रूप से मेडल व ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कठौरी अकादमी के कोच वीरेंद्र आर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.