कोटेदार ने अंगूठा लगवाकर बेच दिया 166 कुंतल राशन 

Spread the love

नौगढ़ में राशन न मिलने पर  ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम,2 घंटे तक आवागमन रहा प्रभावित 

भाजपा अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने लगाया आरोप…. अधिकारी खराब कर रहे हैं सरकार की छवि 

 नौगढ़ । तहसील नौगढ़ में राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह सात बजे नौगढ़ -चकिया मार्ग जाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझाकर उन्हें हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल नौगढ़ अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने कहा कि गरीबों का राशन वितरण करने के बजाय ब्लैक कर दिया गया है। अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव के कार्ड धारकों के  मुताबिक, कोटेदार रामसागर ने 476 लोगों का जुलाई महीने का खाद्यान्न चावल और गेहूं बेच दिया है। आरोप है कि कई लोगों का तो उसने अंगूठा निशान लगवा लिया, लेकिन राशन नहीं दिया। शुक्रवार को सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। लोग अधिकारियों के आने तक पड़े रहे। चक्का जाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम आलोक कुमार और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पहुंचे। एसडीएम ने मोबाइल पर आपूर्ति इंस्पेक्टर से बात कर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। थानेदार ने कहा कि राशन न मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाया था।सड़क जाम करने वालों में कुंती, धनवाष मराछी, तेतरी, फूलवासी, गंगाजली, चंद्रावती, लालता, भोलाराम, मंगल, राम मूरत, धनकू, जोखन, निर्मल, नंदलाल रावत, रामप्यारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.