बीजपुर/सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहां अंतर्गत नेमना गाँव मे कोटेदार विमलेश कुमार ने ग्रामीणों को फ्री राशन वितरण की बजाय लगभग तीन सौ लोगों का राशन गटक गया।ग्रामीण कार्ड धारकों की शिकायत पर शुक्रवार सुबह पहुँची खाद्यान्न विभाग की टीम ने शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज कर कोटेदार पर कार्रवाई का भरोसा दिया।शिकायत कर्ताओं की माने तो पिछले महीने कोटेदार ने लोगों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया लेकिन राशन वितरण नही किया।कुछ ने बताया कि कई लोगों को तीन महीने से राशन नही मिला है तो कुछ लोगों का दो महीने से बकाया पड़ा है।
बताया जाता है कि कोटेदार की दुकान में लगभग तीन सौ राशन कार्ड सम्बद्ध हैं। आरोप है कि तीन सौ कार्ड धारकों का राशन लगभग सौ कुंतल गल्ला कोटेदार गटक गया है। कुछ ने आरोप लगाया कि बहुत मिन्नत करने पर आधा अधूरा राशन दिया गया बाकी शेष बाकी रह गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला सहित एसडीएम दुद्धि और आपूर्ति निरीक्षक से लिखित किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को जाँच किया और शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज किए। इसबाबत आपूर्ति निरीक्षक संदीप बाबू ने कहा कि कमियां पाई गई है उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।