अपहरण की घटना का 24 घण्टे में खुलासा

Spread the love

पिपरी,सोनभद्र। पुलिस ने किडनैप किए गए युवक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर दुद्धी डूमरडीहा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अपह्त की सकुशल वापसी कराई एवं घटना में शामिल सभी अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक डा0यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में वादिनी पत्नी बृजेश कुमार पांडेय निवासिनी हिंडाल्को कॉलोनी रेणुकूट द्वारा अपने पति के 15 अप्रैल,2024 को अपहरण हो जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पिपरी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 69/2024 धारा 465 भारतीय दंड वि. बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पिपरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अपहृत की बारामदी हेतु टीम गठित की गई, गठित टीमों में विवेचक पिपरी एस एस आई इनामुल हक रेणुकूट इंचार्ज कमलनयन दुबे और पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा की गई कार्रवाई में दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से प्राप्त लोकेशन के आधार पर हिंडालको कॉलोनी रेणुकूट से तिलक समारोह दुद्धी में सम्मिलित होने जा रहे व्यक्ति को रास्ते में अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर उसकी हत्या करने की नीयत से घर में रखा गया था। तभी थाना पिपरी की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरडीहा दुद्धी से दो आरोपी और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उनके चुंगल से अपहरण कर हत्या की नीयत से बंधक बनाए गए बृजेश पांडेय की सकुशल बारामदी की गई। विवेचना में संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 364, 34 भारतीय दंड वि. के अंतर्गत आरोपीयों का चालान कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.