नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में हरियाणा से खट्टर, राव इंद्रजीत और गुर्जर को जगह प्राप्त हुई

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में रविवार को हरियाणा से 3 मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें से एक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख दिया है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होना है। 

इस बार भाजपा ने हरियाणा की 5 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है, उनमें से 3 विजयी उम्मीदवारों को मंत्रिमंडल में जगह प्राप्त हुआ है। खट्टर के अलावा भाजपा के 2 अन्य दिग्गज नेताओं राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर को मंत्रिमंडल में जगह प्राप्त हुआ है, जो केंद्र में मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 10 सीट पर विजय प्राप्त किया था, लेकिन हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस ने 5 सीटें छीन लीं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.