काशी तमिल संगमम् में दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया दम, काशी और तमिलनाडु के टीम ने मैदान में जमकर लगाया चौके-छक्के
वाराणसी। काशी तमिल संगमम् के तहत 26 और 27 नवंबर को दो दिवसीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। पहले दिन शनिवार को ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से काशी-तमिल टी-20 दिव्यांग क्रिकेटम् सुब्रह्मण्यम भारती कप प्रतियोगिता का आयोजन भेलूपुर के रेवड़ी तालाब स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज में हो रहा हैं।
मैच के उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचें। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई देते हुए काशी-तमिल संगमम् के एक भारती श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना काशी के धरती पर चरितार्थ हो रही उसके लिए प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया।
मैच में टॉस जीतकर तमिलनाडु के कप्तान सचिन ने पहले फिल्डिंग का फैसला लिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओबरा में 9 विकेट गवाकर 152 रन बनाया। वही तमिलनाडु की टीम ने लक्ष्य का पीछा नही कर पाई और भारत को जीत हासिल हुई। पहला मैंच काशी और तमिलनाडु के बीच हुआ। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक उत्तम ओझा ने बताया कि यूपी टीम में बनारस के चार खिलाड़ी दिनेश सिंह, पंकज राय, रंजित वर्मा, पवन राम सहित कानपुर के राहुल, गाजियाबाद के ओमबीर, आगरा के जेपी सिंह और अजहर, सैफई के अवनीश, मऊ के हरिवंश चौहान यूपी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वही तमिल टीम में तमिलनाडु के साथ साथ कुछ केरला और कर्नाटक के खिलाड़ी मौजूद हैं । यह मैच उत्तर और दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेला जा रहा। क्रिकेट मैच के आयोजक के संजय चौरसिया ने कहा कि काशी तमिल संगमम् से प्रेरणा लेकर हम सभी ने काशी और तमिल के बीच हम सभी ने 3 टी 20 मैंच का आयोजन किया हैं। जो कि जय नारायण इंटर कालेज के मैदान में आज पहला मैंच खेला जा रहा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् को विस्तार देने के लिए हम लोगों ने ये आयोजन किया इससे हम संदेश देना चाहता हूं कि दो सांस्कृतिक उत्तर और दक्षिण भारत को एक साथ एक मंच पर लाना चाहते हैं। वहां पर सांस्कृतिक सम्मेलन हो रहा यहां हम क्रिकेट के माध्यम से खेल कुद का आयोजन किया जा रहा हैं।