तमिलनाडु के दक्षिणी जिले तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश से प्रभावित हुए, जिससे बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और कई लोगों की जान चली गई।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी सरकार बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु के लिए मदद का हाथ बढ़ाएगी और बाढ़ से जूझ रहे परिवारों तक किट के जरिये आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी।
विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि हर किट में उपलब्ध सामग्री और उनकी प्रस्तावित मात्रा की सूची तैयार कर ली गई है। विजयन ने कहा कि चावल, नमक, चीनी, गेहूं, सूरजमुखी का तेल, बाल्टी, साबुन, दंतमंजन, कंघी, तौलिया और अन्य सामग्री किट में शामिल की जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्य में बाढ़ प्रभावित परिवारों तक आवश्यक सामग्री वाली किट पहुंचाकर उनकी मदद सुनिश्चित करने की मंशा है।’’ उन्होंने कहा कि यहां आपदा प्रबंधन प्राधिकारण कार्यालय में विभिन्न सामग्री को एकत्र किया जा रहा है।
तमिलनाडु के दक्षिणी जिले तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश से प्रभावित हुए, जिससे बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और कई लोगों की जान चली गई। तेनकासी, कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली की सीमा केरल से लगती है।